भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी जो अपने गानों से दर्शकों का दिल जीत लेती है। उनका एक भोजपुरी गाना 'सतुवा जवनिया के' का विडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है। गाने को खेसारी लाल और नीतू श्री ने मिलकर गाया है। गाने के बोल आजाद सिंह ने लिखे हैं और संगीत मधुकर आनंद ने दिए हैं। यूट्यूब पर यह गाना इतना पसंद किया जा रहा है कि इसको अब तक 2.4 करोड़ बार देखा जा चुका है।
from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/3bqQ1hl