भोजपुरी फिल्मों की हिट जोड़ी खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का भोजपुरी गाना 'ओढ़नी के रंग हरियार बा' का विडियो यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। गाने को खेसारी लाल यादव ने गाया है। गाने के लिरिक्स प्यारे लाल यादव ने लिखे जबकि इस गाने को डायरेक्ट लाल बाबू पंडित ने किया और म्यूजिक श्याम आजाद ने दिया है। यहां देखें यह धमाकेदार भोजपुरी गाना।
from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2OND1si