नयी दिल्ली, 23 फरवरी (भाषा) सेंसेक्स की शीर्ष 10 कंपनियों में से छह कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पिछले सप्ताह 29,487 करोड़ रुपये कम हो गया। भारती एयरटेल के बाजार पूंजीकरण में इस दौरान सबसे अधिक गिरावट आयी। बृहस्पतिवार को समाप्त सप्ताह में टीसीएस , एचडीएफसी , हिंदुस्तान यूनिलीवर्स , एचडीएफसी बैंक और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बाजार पूंजीकरण में भी गिरावट आयी। हालांकि इंफोसिस , बजाज फाइनेंस , कोटक महिंद्रा बैंक और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण इस दौरान बढ़ गया। इस दौरान भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 10,692.9 करोड़ रुपये कम होकर 2,97,600.65 करोड़ रुपये पर आ गया। टीसीएस के बाजार पूंजीकरण में 10,319.06 करोड़ रुपये की गिरावट आयी और यह 8,09,126.71 करोड़ रुपये पर आ गया। एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 5,162.75 करोड़ रुपये कम होकर 4,10,062.89 करोड़ रुपये पर , हिंदुस्तान यूनिलीवर्स का बाजार पूंजीकरण 1,515.37 करोड़ रुपये गिरकर 4,86,617.28 करोड़ रुपये , एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण 1,068.34 करोड़ रुपये लुढ़ककर 6,66,914.4 करोड़ रुपये और रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 729.01 करोड़ रुपये कम होकर 9,41,693.57 करोड़ रुपये रह गया। इनके उलट , इंफोसिस का बाजार पूंजीकरण 4,471.59 करोड़ रुपये बढ़कर 3,39,287.61 करोड़ रुपये , बजाज फाइनेंस का बाजार पूंजीकरण 5,863.46 करोड़ रुपये मजबूत होकर 2,93,666.38 करोड़ रुपये , कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 956.14 करोड़ रुपये चढ़कर 3,22,542.94 करोड़ रुपये और आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण 541.78 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 3,53,766.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बाजार पूंजीकरण के हिसाब से रिलायंस इंडस्ट्रीज शीर्ष पर बनी रही। इसके बाद क्रमश : टीसीएस , एचडीएफसी बैंक , हिंदुस्तान यूनिलीवर्स , एचडीएफसी , आईसीआईसीआई बैंक , इंफोसिस , कोटक महिंद्रा बैंक , भारती एयरटेल और बजाज फाइनेंस का स्थान रहा। आलोच्य सप्ताह के दौरान सेंसेक्स में 86.62 अंक यानी 0.21 प्रतिशत की गिरावट आयी। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के कारण बाजार बंद रहे।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2VdI35j