नयी दिल्ली, 22 मई (भाषा) भारत की शीर्ष तेल और गैस उत्पादक ओएनजीसी और देश की सबसे बड़ी बिजली कंपनी एनटीपीसी ने नवीकरणीय ऊर्जा परियोजना के लिए एक संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित करने का प्रारंभिक समझौता किया है। ओएनजीसी ने एक बयान में कहा कि तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) और एनटीपीसी लिमिटेड ने इस समझौते के अंतिम रूप देने के लिए 21 मई 2020 को नयी दिल्ली में एक सहमति पत्र (एमओयू) पर दस्तखत किए। इस एमओयू से दोनों कंपनियों को नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में अपने लक्ष्यों को पूरा करने में मदद मिलेगी। बयान के मुताबिक इस समझौते के तहत दोनों कंपनियों भारत में और विदेश में पवन ऊर्जा सहित नवीकरणीय बिजली परिसंपत्तियों की स्थापना करने की संभावनाएं तलाशेंगी।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2zVIjxp