छोटी सी बच्‍ची ने गाया 'ईद मुबारक', वायरल हो रहा सॉन्‍ग

ईद पर हम क्‍या-क्‍या करते हैं। एक छोटी सी बच्‍ची आयत आरिफ का गाया गाना 'ईद मुबारक' सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में है। इस गाने में में प्‍यारी सी बच्‍ची आयत बता रही है ईद पर वह परफ्यूम लगाती है, अच्‍छे कपड़े पहनती है और मीठी सेवाइयां खाती है और सभी को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद देती है। यह वीडियो पाकिस्‍तनी प्रोडक्‍शन हाउस ने तैयार किया है। लिहाजा यह भी तय है कि बच्‍ची पाकिस्‍तान से है। दुआओं और मुबारकबाद सरहदें नहीं देखती हैं। इस गाने को यूट्यूब पर खबर लिखे जाने तक एक दिन में 4 लाख 34 हजार से अध‍िक बार देखा जा चुका है।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3eiYO5c
Previous Post
Next Post
Related Posts