पवन सिंह और आम्रपाली दुबे पर भोजपुरी गाना 'राते दिया बुता के' में दोनों स्टार्स के बीच की केमिस्ट्री दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती है। गाने में पवन सिंह और आम्रपाली की केमिस्ट्री को देख दर्शक काफी एंटरटेन होते हैं। भोजपुरी फिल्म 'सत्य' के इस गाने को पवन सिंह और आम्रपाली दुबे ने गाया है। गाने के बोल सुमित सिंह चंद्रवंशी ने दिया है।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3eblbd0