राजा भोजपुरीया ने ईद में चार चांद लगा दिए हैं। उनका गाया गाना 'ईद मुबारक 2020' खूब देखा और सुना जा रहा है। इस गीत के बोल लिखे हैं जन्नत हुसैन ने और संगीत दिया है अमित निर्मोही ने। यदि आप भोजपुरी गानों के शौकीन हैं और ईद के इस मौके पर अपनों को खास अंदाज में बधाई देना चाहते हैं तो यह गाना जरूर सुनें और सुनाएं। म्यूजिक ऐसा है कि ना चाहते हुए भी आपके पैर थिरकने लगेंगे।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/36sQQ6Z