FATF से पाकिस्तान- आतंकी मसूद अजहर और उसका परिवार लापता

नई दिल्ली पाकिस्तान पर पाबंदियों की तलवार लटक रही है, बावजूद इसके वह आतंकियों का साथ देने से बाज नहीं आ रहा है। आतंकवादियों का पनाहगार रहे पाकिस्तान ने अब फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) के सामने कहा है कि आतंकी पाकिस्तान से गायब हो गया है। इतना ही नहीं उसके परिवार का भी कोई पता नहीं है। खबरों के मुताबिक, पाकिस्तान की तरफ से फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) को यह बताया गया है कि आतंक का सरगना मसूद असर और उसका परिवार पाकिस्तान से गायब है। पाकिस्तान ने दावा किया है कि यूएन द्वारा आतंकी घोषित किए गए कुल 16 लोग उसकी धरती पर थे। उसमें से 7 मर चुके हैं। बचे 9 में से 7 ने यूएन में गुजारिश लगाई हुई है कि उनपर लगे वित्त और यातायात संबंधी प्रतिबंधों को हटाया जाए। इसमें लश्कर ए तयैबा का चीफ हाफिज सईद, हाजी मुहम्मद अशरफ, जफर इकबाल, हाफिज अब्दुल सलाम भुट्टवी, याहया मोहम्मद मुजाहिद, आरिफ कासमानी और अल कायदा का फाइनैंसर अब्दुल रहमान शामिल है। फिलहाल इन लोगों के बैंक अकाउंट भी बंद किए हुए हैं। बता दें कि जैश ए मोहम्मद के सरगना को यूएन ने 1 मई 2019 को आतंकियों की सूची में डाला था। पाकिस्तान पहले से ग्रे लिस्ट में है। उसपर ब्लैक लिस्ट होने का खतरा है। फिलहाल उसका केस FATF के पास रिव्यू के लिए गया है। देखा जा रहा है कि आतंक से लड़ने के लिए उसने पर्याप्त कदम उठाए हैं कि नहीं इस बीच खबर है कि अक्टूबर में जो मीटिंग हुई थी उसमें पाकिस्तान ने फिर यही दावा किया कि मसूद और उसका परिवार लापता हैं। पाकिस्तान यह बताने में भी विफल रहा कि अजहर, उसके साथ जकिउर रहमान लखवी आदि पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई। बता दें कि मसूद अजहर की 26/11 को हुए मुंबई हमले का मास्टरमांइड है। पिछले साल पुलवामा में 14 फरवरी को हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी भी जैश ने ही ली थी।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें http://bit.ly/38vOswF
Previous Post
Next Post
Related Posts