'Balam Ji I Love You' में खेसारी-काजल की केमिस्ट्री को 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया

भोजपुरी फिल्म 'बलम जी आई लव यू' (Balam Ji I Love You) का टाइटल ट्रैक यूट्यूब पर दर्शकों के बीच काफी पॉप्युलर है। यह भोजपुरी गाना काजल राघवानी ( Kajal Raghwani) और खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) पर फिल्माया गया है। इसमें खेसारी लाल और काजल राघवानी के बीच काफी शानदार केमिस्ट्री दिखाई दे रही है। हाल ही में भोजपुरी फिल्म 'बलम जी आई लव यू' (Balam Ji I Love You) को यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। फिल्म को 1 दिन में ही 50 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है। इस फिल्म का जलवा यूट्यूब पर अभी भी बरकरार है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2vr7yWn
Related Posts