पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में हिंदू मंदिर को तोड़ा, माता रानी भटियानी देवी की मूर्ति को अपवित्र किया

इस्‍लामाबाद पाकिस्‍तान के सिंध प्रांत में हिंदू मंदिरों को तोड़ने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। रविवार को सिंध प्रांत के चाचरों में का मंदिर तोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि कट्टरपंथियों की भीड़ ने मंदिर पर हमला किया और उसे नष्‍ट कर दिया। भीड़ ने माता रानी भटियानी की मूर्ति को भी अपवित्र कर दिया और उस पर कालिख पोत दिया। घटना सिंध प्रांत के थारपार्कर के चाचरो की बताई जा रही है। पाकिस्‍तान के हिंदू संगठनों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और इमरान सरकार से कट्टरपंथियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की है। बता दें कि पाकिस्‍तान में हिंदू मंदिरों को तोड़ने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले गत वर्ष सितंबर महीने में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में ही हिंदू बस्ती पर कट्टरपंथियों के हमले के बाद दंगे भड़क गए थे। घोटकी टाउन में कट्टरपंथियों ने जमकर उत्पात मचाया था। भीड़ ने हिंदू समुदाय के घरों, दुकानों, स्कूलों और मंदिरों में भी जमकर तोड़फोड़ की। दरअसल, एक छात्र ने अपने हिंदू प्रिंसिपल पर आरोप लगाया था कि उन्होंने ईशनिंदा की है। इसी बात पर कट्टरपंथी आगबबूला हो गए और हिंदू बस्ती पर हमला बोल दिया। सत्तारूढ़ पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के सांसद रमेश कुमार वांकवानी ने बताया कि 13 साल के एक छात्र ने अपने प्रिंसिपल नोतन दास द्वारा कथित तौर पर ईशनिंदा करने की शिकायत अपने माता-पिता से की थी। इसके एक दिन बाद हिंसा भड़क उठी। लाउडस्पीकर से लोगों को भड़काया गया बच्चे की बातें सुन उसके पिता कट्टरपंथी मुस्लिम लीडर अब्दुल हक के पास गए जो सिंध में हिंदू लड़कियों के जबरन धर्मांतरण कराने में शामिल रहा है। उसने मस्जिदों से बच्चे के आरोप को बढ़ा-चढ़ाकर प्रचारित कर दिया। वांकवानी ने बताया कि घटना के बारे में लाउडस्पीकर से प्रचारित करने के बाद ही मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए। हिंदू नेता ने बताया कि कट्टरपंथियों की भीड़ ने संत सच्चो सतराम दास मंदिर पर हमला कर दिया और उसे काफी नुकसान पहुंचाया। वर्ष 2017 में भी सिंध प्रांत ही एक हिंदू मंदिर को तोड़ दिया गया था और मूर्तियों को अपवित्र किया गया था।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें http://bit.ly/2ux0Jlg
Previous Post
Next Post
Related Posts