'सेटिंग करा के जा' पर जमकर किया खेसारी लाल ने डांस, देखना तो बनाता है बॉस

खेसारी लाल यादव और पूनम दुबे का इन दिनों एक डांस विडियो वायरल हो रहा है। विडियो में खेसारी लाल यादव पूनम दुबे के साथ भोजपुरी गाना 'सेटिंग करा के जा' पर जबरदस्त डांस मूव्स करते हुए नजर आ रहे हैं। विडियो में दोनों का डांस इतना जबरदस्त है कि नीचे बैठे हुए दर्शकों अपने दोनों स्टार्स के स्टेप्स से स्टेप्स मिलाते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि खेसारी लाल यादव और पूनम दुबे का यह डांस विडियो हाल के भोजपुरी अवॉर्ड शो का है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/30SmmbL
Previous Post
Next Post
Related Posts