वास्तविक राजकोषीय घाटा छिपाने के लिए बजट के आंकड़ों में हुई हेरफेर: सिन्हा

मुंबई बीजेपी के पूर्व नेता ने वित्त मंत्री पर वास्तविक फिस्कल डेफिसिट छिपाने के लिए बजट के आंकड़ों में 'हेरफेर' करने का आरोप लगाया है। पूर्व वित्त मंत्री सिन्हा ने रविवार को कहा कि सीतारमण ने 5 जुलाई को सालाना बजट पेश करने में 1 फरवरी के अंतरिम बजट में दिए गए अनुमानों का इस्तेमाल किया था, जबकि कंट्रोलर ऐंड ऑडिटर जनरल () ने तब तक संशोधित अनुमान उपलब्ध करा दिए थे। हालांकि, सीतारमण इससे पहले इसी तरह की आपत्तियों पर कह चुकी हैं कि बजट में इस्तेमाल किया गया प्रत्येक आंकड़ा वास्तविक था। संशोधित अनुमानों का किया इस्तेमाल सिन्हा ने कहा, 'सीतारमण ने संशोधित अनुमानों का इस्तेमाल किया था, क्योंकि एकत्र हुआ रेवेन्यू इतना घट गया था कि वह यह दावा नहीं कर सकती थीं कि फिस्कल डेफिसिट केवल 3.3 पर्सेंट होगा।' इकॉनमी की हालत बदतर सिन्हा ने बताया कि उन्होंने इस गड़बड़ी के बारे में कुछ सांसदों को जानकारी दी थी, लेकिन किसी ने भी इस मुद्दे को सदन में नहीं उठाया। उनका कहना था कि देश 'बड़ी मुश्किल' में फंसा है और यह छह महीने पहले सोची गई स्थिति से अधिक खराब है। उन्होंने कहा कि खराब स्थिति इकॉनमी से आगे बढ़ चुकी है। केंद्र की निंदा से जयंत को नुकसान जेल में बंद पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम का जिक्र करते हुए सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार ने उनकी ओर से पिछले चार दशकों में लिए गए फैसलों की भी जांच की थी। सिन्हा ने यह भी आरोप लगाया कि उनकी ओर से बीजेपी की निंदा करने के कारण उनके बेटे जयंत सिन्हा को भी परेशानी हुई है। उनका कहना था, 'जयंत को एक कम महत्वपूर्ण (सिविल एविएशन) मिनिस्ट्री में शिफ्ट कर दिया गया था। भागलपुर सीट बड़े अंतर से जीतने के बावजूद उन्हें सरकार से हटा दिया गया।' मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में जयंत वित्त राज्यमंत्री थे। यशवंत सिन्हा इससे भी कई बार बीजेपी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार को निशाने पर ले चुके हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/37e0xGh
Previous Post
Next Post
Related Posts