टॉप इंस्टिट्यूट के छात्रों को नौकरी देने में सबसे आगे हैं ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट

प्राची वर्मा, नई दिल्ली देश के टॉप इंजिनियरिंग और मैनेजमेंट इंस्टिट्यूट्स से बेहतर छात्रों को हायर करने की होड़ में ई-कॉमर्स और न्यू-एज कंपनियों के बीच फिलहाल सबसे आगे दिख रही है। उसके बाद का नंबर है। नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (NIT) में फाइनल प्लेसमेंट चल रहा है। यहां अब तक न्यू-एज कंपनियों में सबसे अधिक हायरिंग एमेजॉन ने की है। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) में भी समर प्लैसमेंट्स के लिए सबसे ज्यादा हायरिंग ऐमजॉन ने की है। यह ट्रेंड फाइनल में भी बने रहने की उम्मीद है। ऐमजॉन पिछले तीन साल से IIM अहमदाबाद में ऑफर्स बढ़ा रही है। IIM अहमदाबाद में प्लेसमेंट कमेटी के चेयरपर्सन अमित कर्ण ने कहा, 'ई-कॉमर्स कंपनियां छोटे शहरों और कस्बों में अपनी पहुंच बढ़ा रही हैं। ऐसे में हमें टॉप कंपनियों से टैलेंट की मांग बढ़ने की उम्मीद है। उन्हें खासकर प्रीमियम मैनेजमेंट स्कूलों से और अधिक काबिल लोगों की जरूरत होगी।' टॉप इंस्टीट्यूट्स से बेहतर छात्रों को हायर करने में फ्लिपकार्ट भी एमेजॉन से अधिक पीछे नहीं है। उन्होंने कहा, 'वॉलमार्ट के फ्लिपकार्ट को खरीदने का असल असर इस साल दिखेगा। हमें फाइनल प्लेसमेंट में उसकी तरफ से और ऑफर मिलने की उम्मीद है।' ईटी के ईमेल के जवाब में कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि इस वर्ष फ्लिपकार्ट टॉप 22 बिजनेस स्कूलों से इंटर्न्स हायर कर रही है। खबर छपने तक ऐमजॉन ने ईटी के ईमेल का कोई जवाब नहीं दिया था। IIM अहमदाबाद में रजिस्ट्रेशन के लिए कंपनियां कतार में लग चुकी हैं। इसी के साथ संस्थान में जनवरी से शुरू होने वाले फाइनल प्लेसमेंट की प्रक्रिया का आगाज हो चुका है। फ्लिपकार्ट के प्रवक्ता ने कहा, 'हम कैंपस हायरिंग के जरिए बिजनेस और प्रॉडक्ट रोल्स के लिए हायरिंग कर रहे हैं।' ऐमजॉन जालंधर, त्रिची, कालीकट के NIT और मालवीय NIT जयपुर में टॉप रिक्रूटर है। NIT त्रिची में प्लेसमेंट के पहले ही दिन ऐमजॉन, माइक्रोसॉफ्ट, डीई शॉ और जनरल इलेक्ट्रिक जैसी कंपनियों ने रिक्रूटमेंट किया। IIM में समर प्लेसमेंट्स लगभग खत्म हो चुके हैं। वहां ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट अन्य न्यू-एज कंपनियों से आगे हैं। एमेजॉन यहां भी टॉप रिक्रूटर है। IIM प्लेसमेंट सेल के मुताबिक, ई-कॉमर्स की ये दो दिग्गज कंपनियां पहले प्योर टेक रोल्स ऑफर करती थीं, लेकिन अब नए कारोबार और ऑपरेशन के लिए ये नए तरह के रोल भी ऑफर कर रही हैं। IIM कोलकाता में करियर डिवेलपमेंट के चेयरपर्सन और प्लेसमेंट कन्वीनर अभिषेक गोयल ने बताया, 'इस साल बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों के साथ बातचीत मुख्य रूप से बिजनेस ओरिएंटेड रोल्स के लिए हो रही है। पहले ये कंपनियां टेक रोल्स ही ऑफर करती थीं।' पिछले साल तक ई-कॉमर्स कंपनियों ने खासतौर से आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (AI), बिग डेटा, इंटरनेट ऑफ थिंग्स (IoT) और मशीन लर्निंग (ML) के लिए हायरिंग की थी। IIM अहमदाबाद के अलावा दोनों कंपनियां आगामी फाइनल प्लेसमेंट के लिए कोलकाता, कोझिकोड, MDI गुरुग्राम, FMS दिल्ली भी जा रही हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2r1vsFs
Previous Post
Next Post
Related Posts