डुविले एस्टेट्स की तीन आवासीय परियोजनाओं पर 500 करोड़ रुपये निवेश की योजना

नयी दिल्ली, 28 मई (भाषा) मुंबई की डुविले एस्टेट्स ने रीयल एस्टेट बाजार में कदम रखा है। कंपनी पुणे में 500 करोड़ रुपये के निवेश से तीन आवासीय परियोजनाओं का निर्माण कर रही है। डुविले एस्टेट्स डीबीसी समूह की कंपनी है। यह समूह शिपिंग समेत विभिन्न कारोबारों में शामिल है। अब इसने रीयल एस्टेट क्षेत्र में कदम रखा है। डुविले एस्टेट्स के निदेशक तुसाद दुबाश ने 'पीटीआई-भाषा' को बताया, "हम 'रीवरडेल' टाउनशिप परियोजना के पहले चरण में तीन आवासीय परियोजनाएं विकसित कर रहे हैं। इन परियोजनाओं में कुल 1,150 इकाइयां हैं। यह परियोजना पुणे में मुला मूठा नदी

from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2HETCLD
Previous Post
Next Post
Related Posts