बीओएम की कर्मचारी शेयर खरीद योजना को पूर्ण अभिदान, 105 करोड़ रुपये जुटाए

नयी दिल्ली, 10 अप्रैल (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ महाराष्ट्र (बीओएम) ने बुधवार को कहा कि कर्मचारियों के लिए जारी उसके शेयर को पूर्ण अभिदान मिल गया। इससे उसे 105.4 करोड़ रुपये जुटाने में मदद मिली है। बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने बयान जारी कर कहा कि उसने कर्मचारी शेयर खरीद योजना के तहत 10 करोड़ शेयरों की पेशकश की थी। बैंक ने इसके लिये प्रति शेयर कीमत 10.54 रुपये तय की। उसने कहा, ''ईएसपीएस इश्यू को बैंक कर्मचारियों की ओर से अच्छी प्रतिक्रिया मिली और उसे पूर्ण अभिदान प्राप्त हुआ। यह संगठन को लेकर कर्मचारियों की प्रतिबद्धता एवं जुड़ाव को दिखाता है।''

from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2UuQzO5
Previous Post
Next Post
Related Posts