फलस्तीन ने ‘जी77’ की अध्यक्षता संभाली, गुतारेस ने किया स्वागत

(योशिता सिंह) संयुक्त राष्ट्र, 16 जनवरी (भाषा) फलस्तीन के ‘जी77’ के अध्यक्ष बनने पर संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने फलस्तीन के ‘ऐतिहासिक नेतृत्व’ का स्वागत किया। ‘जी77’ भारत सहित विकासशील देशों की वैश्विक निकाय का सबसे बड़ा अंतर-सरकारी संगठन है। इससे पहले मिस्र ‘जी77’ का अध्यक्ष था। समूह में 134 सदस्य हैं। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने मंगलवार को फलस्तीन को सफलता की शुभकामनाएं देते हुए कहा, भारत का समानता एवं न्याय के लिए खड़ा होना सौभाग्य की बात है। ‘जी77’ की अध्यक्षता का हस्तांतरण करते हुए संयुक्त राष्ट्र प्रमुख गुतारेस ने कहा

from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2MbOGyA
Related Posts