मुंबई, 31 जनवरी (भाषा) अमेरिका में फेडरल रिजर्व के मुख्य ब्याज दर अपरिवर्तित रखने के बाद वैश्विक बाजारों के सकारात्मक संकेतों के कारण बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 200 अंक से ज्यादा मजबूत हो गया। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 213.32 अंक यानी 0.60 प्रतिशत चढ़कर 35,804.57 अंक पर रहा। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 53.95 अंक यानी 0.51 प्रतिशत की बढ़त के साथ 10,705.75 अंक पर रहा। बुधवार को सेंसेक्स मामूली 1.25 अंक की और निफ्टी 0.40 अंक की गिरावट में बंद हुआ था। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार,
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2CVL7Iu