माजेस्को की अनुषंगी करेगी आयरलैंड की एक्जाजे होल्डिंग का अधिग्रहण

नयी दिल्ली, 28 नवंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी समाधान देने वाली कंपनी माजेस्को की अमेरिकी अनुषंगी ने आयरलैंड की एक्जाजे होल्डिंग्स के अधिग्रहण के लिए शेयर खरीद समझौता किया है। शेयर बाजार को दी जानकारी में उसने बताया कि उसकी अनुषंगी कंपनी माजेस्को अमेरिका एक्जाजे 90 प्रतिशत शेयरों को तत्काल खरीदेगी जबकि बचे हुए 10 प्रतिशत शेयर एक अगस्त 2019 को खरीदे जाएंगे। यह सौदा 1.16 करोड़ यूरो यानी लगभग 92.90 करोड़ रुपये का है।

from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2r7YXCh
Previous Post
Next Post
Related Posts