
नई दिल्ली कुछ दिन पहले ही फेसबुक ने के साथ एक बड़ी डील (Facebook and deal) की थी। अब के रिलायंस ग्रुप (Reliance Industries Limited) ने एक नई डील की घोषणा की है। ये डील जियो प्लेटफॉर्म्स और अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी फर्म सिल्वर लेक (Jio platforms and deal) के बीच हुई है। ये डील 5,656 करोड़ रुपए की है। क्या बोले मुकेश अंबानी? इस डील पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने कहा- 'सिल्वर लेक फर्म का दुनिया भर की बड़ी-बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ पार्टनरशिप का शानदार रिकॉर्ड रहा है। टेक्नोलॉजी और फाइनेंस के मामले में सिल्वर लेक कंपनी काफी लोकप्रिय है।' यह भी पढ़ें- कितनी बड़ी है सिल्वर लेक फर्म? सिल्वर लेक टेक्नोलॉजी में निवेश करने के मामले में ग्लोबल लीडर है, जिसके बाद करीब 43 अरब डॉलर की असेट है और इसके पास दुनिया के करीब करीब 100 निवेश और ऑपरेटिंग प्रोफेशनल की टीम है। इससे पहले सिल्वर लेक ने अलीबाबा ग्रुप, एयरबीएनबी, डेल, दीदी चकिंग, हायला मोबाइल, एंट फाइनेंशियाल, एल्फाबेट वैरिली और ट्विटर में भी निवेश किया हुआ है। इससे पहले फेसबुक से की थी डील 22 अप्रैल को ही जियो प्लेटफॉर्म्स ने फेसबुक के साथ 43,574 करोड़ रुपए की डील की थी, जिसके बाद जियो प्लेटफॉर्म्स की 9.9 फीसदी हिस्सेदारी फेसबुक के पास चली गई। फेसबुक जियो प्लेटफॉर्म्स का सबसे बड़ा शेयर होल्डर है। यह भी पढ़ें- जियो प्लेटफॉर्म्स को समझना भी जरूरी जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड रिलायंस इंडस्ट्रीज की एक पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी है, जिसके अंदर रिलायंस के सारे डिजिटल बिजनेस आते हैं। रिलायंस जियो इंफोकॉम लिमिटेड भी जियो प्लेटफॉर्म्स की ही एक कंपनी है। इसके अलावा माई जियो, जियो टीवी, जियो सिनेमा, जियो न्यूज़ और जियो सावन। इतना ही नहीं, रिलायंस इसी कंपनी के तहत अपने एजुकेशन, हेल्थकेयर और एग्रिकल्चर डिजिटल सेवाओं को भी रखता है।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/2VZNvZD