होली से पहले ही देख लें Ritesh Pandey Holi Song 'गोरकी भउजी जिन्दाबाद'

रितेश पांडे का नया भोजपुरी होली गीत (Bhojpuri Holi Geet) 'गोरकी भउजी जिन्दाबाद' (Gorki Bhauji Jindabad) का विडियो यूट्यूब पर दर्शकों के आने के बाद खूब सुना जा रहा है। गाने को विडियो शेयर करके इस गाने को टिक टॉक स्पेशल सॉन्ग बताया गया है। इस गाने को रितेश पांडे के अलावा चांदनी सिंह और सेतू सिंह ने मिलकर गाया है। गाने के बोल मंजिन्द्र साबी ने लिखे हैं। इस गाने को म्यूजिक आशीष वर्मा ने दिया है। बता दें कि होली आने वाली जिस का रंग अब भोजपुरी गानों से चढ़ता हुआ दिख रहा है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2TvQckv
Previous Post
Next Post
Related Posts