इस्लामाबाद पाकिस्तान में कोरोना वायरस तेजी से फैलता जा रहा है और ऐसे में सरकार के हाथ-पैर ठंडे पड़े हुए हैं। भारत समेत दुनिया के दूसरे देशों में शहर के शहर बंद किए जा रहे हैं ताकि वायरस को फैलने से रोका जा सके। पाकिस्तान में ऐसा करना नामुमकिन है, यह कहना है प्रधानमंत्री का। उन्होंने साफ कहा है कि पहले इस बारे में सोचा गया था लेकिन इससे देश की नाजुक अर्थव्यवस्था पर करारी चोट के डर से ऐसा नहीं किया गया। पाकिस्तान में अब तक कोरोना वायरस से इन्फेक्शन के 237 मामले सामने आ चुके हैं। '...तो भूख से मर जाएंगे' इमरान ने कहा है कि पश्चिमी देशों की तरह पाकिस्तान बड़े स्तर पर शहरों को बंद करने का जोखिम नहीं उठा सकता है। उनका कहना है कि यहां हालात अमेरिका या यूरोप जैसे नहीं हैं। यहां 25% आबादी गरीबी में रहती है। अगर शहर बंद किए जाते हैं तो लोगों को कोरोना वायरस से तो बचा लिया जाएगा, लेकिन वे भूख से मर जाएंगे। पाकिस्तान क्रिकेट स्टेडियम, स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी बंद कर चुका है। यह भी पढ़ें: पाक के लिए मुश्किल हैं हालात माना जा रहा है कि पाकिस्तान को कोरोना वायरस का खतरा बाकी देशों से ज्यादा है। इसकी सीमाओं से अंदर-बाहर करना आसान है, अस्पतालों की हालत खराब है, हाथ मिलाना और गले मिलने परंपरा का हिस्सा है और बड़े शहरों में भी लाखों की जनसंख्या अशिक्षित है। इस सबके अलावा देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और इसे कई बार इंटरनैशनल मॉनिटरी फंड से लोन लेने की जरूरत पड़ चुकी है। इन सब बातों से इमरान खान भी अच्छा तरह वाकिफ हैं। यह भी पढ़ें: IMF से मांगी राहत खान का कहना है कि पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को पिछले साल फायदा हुआ लेकिन कोरोना वायरस के कारण उस पर दबाव बढ़ गया है। खान ने आईएमएफ से उसे दिए गए कर्ज को चुकाने में रियायत देने की सिफारिश भी की है। उन्होंने कहा है कि आईएमएफ से राहत इसलिए मांगी गई है क्योंकि देश की इंडस्ट्रीज और एक्सपोर्टर्स को राहत दी जानी है। इस मुश्किल वक्त में खाने-पीने के सामान की जमाखोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी भी खान ने दी है। यह भी पढ़ें: अब तक 237 मामले पाकिस्तान में बुधवार तक 237 मामले पाए गए हैं जिनमें से 172 सिंध, 26 पंजाब, 16 बलूचिस्तान, 16 खैबर पख्तूनख्वा, 5 कश्मीर/गिलगिट-बलटिस्तान और 2 इस्लामाबाद के हैं। वहीं, मंगलवार को लाहौर में एक संदिग्ध की मौत की खबर थी। हालांकि, बाद में इस बात की पुष्टि की गई कि उनकी मौत कोरोना वायरस से नहीं हुई थी।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें http://bit.ly/3a2ac3R