इस्लामाबाद पाकिस्तान में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश में रेलगाड़ियों और विमानों के संचालन को रोक दिया गया है। महासंकट की इस घड़ी में उन लड़कियों के लिए परेशानी बढ़ गई है जिनकी जल्द ही शादी होने वाली है। जिंदगी के सबसे अहम पड़ाव पर उन्हें कोरोना के संक्रमण का खौफ सता रहा है। इस संकट के समाधान के लिए अब पाकिस्तान में ब्राइडल मास्क बनने लगा है। यह ब्राइडल न केवल इस वायरस से सुरक्षा देता है बल्कि देखने में भी बेहद खूबसूरत है। यही नहीं इन मास्क को दुलहन के शादी के जोड़े के हिसाब से बनाया जा रहा है। सामा टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक एक मास्क को बनाने में दो दिन लग जा रहे हैं। इन ब्राइडल मास्क को क्रिस्टल, लेस आदि से काफी सजाया गया है। 3 से 4 हजार रुपये की कीमत वाला यह मास्क पाकिस्तानी दुलहनों को काफी पसंद आ रहा है। ब्राइडल मास्क की काफी डिमांड आ रही पाकिस्तान के पेशावर शहर के दुकानदारों ने बताया कि ब्राइडल मास्क की काफी डिमांड आ रही है। दुलहने कह रही हैं कि उन्हें ऐसा मास्क बनाकर दें जो उनके ड्रेस के साथ मैच करता हो। दरअसल, पाकिस्तान में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। देश में संक्रमित लोगों की संख्या 645 हो गई है और यह संख्या ईरान से तीर्थयात्रा कर स्वदेश लौटने के बाद बढ़ी है जिनमें कोरोना की पुष्टि हुई है। इमरान सरकार ने कई रेलगाड़ियों के संचालन पर रोक लगाने का फैसला किया है तो वहीं विदेश से आ रहे संक्रमण को रोकने के लिए पाकिस्तान इंटरनैशनल एयरलाइन्स ने अपनी सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर रोक लगा दी है। पीआईए के प्रवक्ता ने फैसले की पुष्टि करते हुए कहा कि सरकार के निर्देश पर सभी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को फिलहाल सस्पेंड कर दिया गया है। प्रवक्ता ने बताया, यह फैसला 21 मार्च रात 8 बजे से प्रभावित होगा और 28 मार्च को अंतरराष्ट्रीय उड़ानें फिर शुरू की जाएंगी। करीब 50 रेल का चक्का भी रोका जाएगा रेल मंत्री शेख राशिद अहमद ने कहा कि देश में 34 ट्रेनों के संचालन को रमजान के 15वें दिन तक रोका जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि कोरोना वायरस के कारण लोग ट्रेनों में कम सफर कर रहे हैं। उन्होंने इस्लामाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 12 ट्रेनें कल से संचालित नहीं की जाएगी, जिनमें- खुशाल,शाह लतीफ और रावी ट्रेन हैं जबकि बाकी 34 ट्रेनों को 24 मार्च की आधी रात से बंद कर दिया जाएगा।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/2QxCbkc