नई दिल्ली पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले चुका है। इससे लोगों की तो मौत हो ही रही है, साथ ही आर्थिक नुकसान भी बहुत हो रहा है। गुरुवार और शुक्रवार को पर इसका असर साफ देखने को मिला था, लेकिन कोरोना वायरस ने सिर्फ शेयर बाजार को ही प्रभावित नहीं किया है, बल्कि उद्योग की भी कमर तोड़ दी है। एक तो ग्राहक खुद ही अपने टूर रद्द कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर सरकार की ओर से वीजा को लेकर बनाई गई तमाम पॉलिसी से भी पर्यटन उद्योग को नुकसान हो रहा है। हालांकि, कोरोना वायरस की वैक्सीन ना होने की वजह से इसका रोकथाम ही उपचार है, तो सरकार को कुछ सख्त कदम लेने ही पड़ रहे हैं। भारत के अलावा बाकी देश भी ऐसे सख्त कदम उठा रहे हैं। विदेशी पर्यटकों से होती है मोटी कमाई कोरोना वायरस की वजह से घरेलू बाजार के साथ-साथ विदेशी पर्यटन बाजार पर भी बुरा असर पड़ा है। सीआईआई की पर्यटन समिति ने जब कोरोना वायरस से पर्यटन उद्योग को हुए नुकसान का आकलन किया तो पाया कि अक्टूबर से मार्च के बीच भारत आने वाले पर्यटकों की संख्या 60-65 फीसदी होती है और भारत को विदेशी पर्यटकों से 28 अरब डॉलर से भी अधिक की कमाई होती है। पढ़ें- बुकिंग रद्द कर रहे ग्राहक, 80% के उच्चतम स्तर पर कैंसिलेशन कोरोना वायरस जितनी तेजी से फैल रहा है, उससे बचने के लिए अब लोगों के सामने यही विकल्प बचा है कि वह अपनी बुकिंग रद्द कर दें और कुछ समय के लिए यात्रा से बचें। दिसंबर 2019 से ही कोरोना वायरस की खबरें सामने आईं, जिसके बाद से लगातार लोग अपनी यात्रा रद्द कर रहे हैं। मार्च में तो भारतीय पर्यटन स्थलों पर बुकिंग का कैंसिलेशन 80 फीसदी के उच्चतम स्तर तक जा पहुंचा है। ये भी पढ़ें- वीजा की पॉलिसी से हालत हुई बदतर पर्यटन उद्योग पहले ही ग्राहकों की ओर से बुकिंग रद्द करने की वजह से घाटे में जा रहा था, ऊपर से सरकार ने वीजा को लेकर जो नियम बना दिए, उससे हालत और भी बदतर हो गई। वैसे सरकार के सामने और कोई रास्ता भी नहीं है, जिससे इस संक्रमण को रोका जाए, लेकिन ये भी कहना गलत नहीं होगा कि इससे नुकसान भी काफी हुआ है। बता दें कि 13 मार्च से 15 अप्रैल तक राजनयिक, आधिकारिक, अंतरराष्ट्रीय संगठनों, रोजगार और प्रोजेक्ट वीजा को छोड़ कर दूसरे सभी वीजा पर रोक लगा दी गई है। पर्यटन से जुड़े उद्योगों को भी नुकसान ऐसा नहीं है कि कोरोना वायरस ने सिर्फ शेयर बाजार और पर्यटन को ही नुकसान हो रहा है। दरअसल, पर्यटन से जुड़े कारोबार भी इससे काफी प्रभावित हो रहे हैं, जैसे होटल, ट्रैवल एजेंट, रेस्तरां, मनोरंजन पार्क, क्रूज आदि।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/39QsGV0