आ गया एक और धमाकेदार भोजपुरी गाना 'मिले के मन करता'

भोजपुरी गाना 'मिले के मन करता' का वीडियो यूट्यूब पर जारी कर दिया गाया है। गाने को रवि राजा ने गाया है। गाने के बोल पप्पू दीवाना ने लिखे हैं। गाने को संगीत प्रशांत सिंह ने दिया है। इस गाने को यूट्यूब पर दर्शक खासा पसंद कर रहे हैं और शेयर भी कर रहे हैं। गाने का म्यूजिक इतना जबरदस्त है कि फैन्स इस गाने पर झूमने को मजबूर हो जा रहे हैं।




from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3dvFp1y
Related Posts