61 मिलियन के पार खेसारी-काजल का भोजपुरी गाना 'सरसों के सगिया ताजा'

भोजपुरी सिनेमा की सुपरहिट जोड़ी 'खेसारी लाल यादव' और 'काजल राघवानी' का गाना 'सरसों के सगिया ताजा' सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूट्यूब पर अब तक गाने के व्यूज़ ने 161 मिलियन से ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं। गाने की लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है और इसके व्यूज़ की संख्या भी।भोजपुरी फिल्म 'मेहंदी लगा के रखना' का गाना 'सरसों के सगीया ताजा' को गाया 'खेासारी लाल यादव' और 'प्रियंका सिंह' ने है। गाने के बोल प्यारे लाल मोहन ने लिखे हैं, वहीं गाने को संगीत मधुकर आनंद ने दिया है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times https://bit.ly/3do6Vy7
Related Posts