भोजपुरी ऐक्ट्रेस निधि झा और ऐक्टर अरविंद अकेला कल्लू का एक गाना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विडियो में अरविंद अकेला और निधि झा की शानदार केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। भोजपुरी गाना 'दिलवर' में निधि की अदाओं पर अरविंद फिदा होते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को काफी खूबसूरत जगह पर फिल्माया गया है। बता दें कि यह गाना भोजपुरी फिल्म दिलबर का टाइटल सॉन्ग है, जिसे अरविंद के साथ मिलकर स्नेह उपाध्याय ने गाया है। गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं।
from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2up4GIO