भोजपुरी ऐक्टर दिनेश लाल यादव (Dinesh Lal Yadav) उर्फ निरहुआ (Nirahua) के भोजुपरी गाने फैन्स के सिर चढ़कर बोलते हैं। निरहुआ की जोड़ी अगर आम्रपाली दुबे (Amrapali dubey) के साथ हो तो वो की जोड़ी किसी भी फिल्म या गाने को हिट करने के लिए काफी है। हालांकि, इन दिनों निरहुआ के साथ आम्रपाली का नहीं बल्कि काजल राघवानी का भोजपुरी गाना 'माई रे माई बथता कमरिया में' सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस गाने में दोनों स्टार्स एक दूसरे के साथ शानदार डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। गाने में काजल राघवानी ग्रीन कलर के टावल में काफी ग्लैमरस लग रही हैं।
from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/2tSrwbN