भारतीय कंपनियों का विदेशी कर्ज नवंबर में 6.5 प्रतिशत बढ़कर 2.12 अरब डॉलर

नयी दिल्ली, पांच जनवरी (भाषा) भारतीय कंपनियों का विदेशी कर्ज नवंबर 2019 में सालाना आधार पर 6.5 प्रतिशत बढ़कर 2.12 अरब डॉलर पर पहुंच गई। नवंबर 2018 में यह कर्ज 1.99 अरब डॉलर रहा था।भारतीय रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में घरेलू कंपनियों ने 2,11,53,22,022 डॉलर का कर्ज बाह्य वाणिज्यिक ऋण (ईसीबी) के स्वत: मंजूरी मार्ग से जुटाये। मंजूरी मार्ग से कोई पूंजी नहीं जुटाई गई। शेष 9,86,681 डॉलर का कर्ज रुपये के मूल्य वाले बांड (आरडीबी) जारी कर जुटाए गए। आलोच्य माह के दौरान ईसीबी के स्वत: मंजूर मार्ग से अडाणी ट्रांसमिशन ने 50 करोड़ डॉलर, टाटा मोटर्स ने 40 करोड़ डॉलर, ओएनजीसी ने 30 करोड़ डॉलर और जेएसडब्ल्यू स्टील ने 25 करोड़ डॉलर जुटाये।इनके अलावा, होम क्रेडिट इंडिया फाइनेंस ने 6.15 करोड़ डॉलर, निप्रो इंडिया कॉरपोरेशन ने 5.21 करोड़ डॉलर और ओवेन्स-कॉर्निंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, एक्सॉनमोबिल सर्विसेज ने तीन-तीन करोड़ डॉलर जुटाये। इस दौरान, मसाला बॉन्ड या रुपये आधारित बॉन्ड से अकेले मार्गदर्शक फाइनेंशियल ने धन जुटाया


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/37AqDmd
Previous Post
Next Post
Related Posts