नयी दिल्ली, तीन मई (भाषा) जीएमआर इंफ्रास्ट्रक्चर ने अपनी सहयोगी कंपनी जीएमआर राजामुंदरी एनर्जी (जीआरईएल) तथा उसके कर्जदाताओं के बीच द्विपक्षीय दिवाला एवं ऋणशोधन योजना के क्रियान्वयन की शुक्रवार को घोषणा की। योजना को सभी कर्जदाताओं की मंजूरी मिल चुकी है। योजना के अनुसार 2,353 करोड़ रुपये के मौजूदा कर्ज को घटाकर 1,412 करोड़ रुपये पर लाया गया है। जीएमआर समूह पहले ही जीआरईएल के लिये पहले साल की कर्ज की किस्तें तथा ब्याज चुकाने के लिये 395 करोड़ रुपये की पूंजी लगा चुका है। इससे कर्ज और कम होकर 1,130 करोड़ रुपये पर आ जाएगा। इसे 20 साल में नौ
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2VcHmuj