नयी दिल्ली, एक मई (भाषा) वीई कॉमर्शियल व्हीकल्स लिमिटेड की अप्रैल में बिक्री 3,961 इकाइयों पर रही। यह पिछले वर्ष के स्तर पर ही है। कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी। वीई कॉमर्शियल, वोल्वो ग्रुप और आयशर मोटर्स का एक संयुक्त उद्यम है। कंपनी ने अप्रैल 2018 में 3,960 इकाई वाहनों की बिक्री की थी। वीई वाणिज्यिक वाहन (वीईसीवी) ने एक बयान में कहा कि अप्रैल में आयशर ब्रांडेड ट्रकों और बसों की कुल बिक्री पिछले साल के 3,940 इकाई की तुलना में अप्रैल 2019 में 3,882 इकाई पर रही। यह पिछले साल की बिक्री
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2vwdslz