नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) घटे भाव पर हल्की मांग निकलने से स्थानीय थोक तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को खाद्य तेलों में सुधार रहा। हालांकि, सरसों और मूंगफली दाना पूर्ववत बोले गये। नये साल के मौके पर विदेशों में बाजार बंद रहे। यहां स्थिर पड़े बाजार में स्टाकिस्टों का हल्का समर्थन मिलने से मूंगफली गुजरात (मिल डिलीवरी) 50 रुपये, सरसों दादरी 20 रुपये, सोयाबीन मिल डिलीवरी 50 रुपये और कच्चा पॉम तेल (एक्स कांडला) 80 रुपये क्विंटल तक ऊंचा बोला गया। दिल्ली पामोलिन आरबीडी 6,450 रुपये प्रति क्विंटल
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2F0A7gm