लाहौर, 17 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) ने मदीना और जेद्दा की अपनी उड़ानों में मनोरंजन पर प्रतिबंध लगाते हुए कहा है कि वह सफर के दौरान केवल कुरान की आयतें और नात का प्रसारण करेगी। राष्ट्रीय विमानन सेवा के अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पीआईए के प्रवक्ता मशहूद तजावर ने पीटीआई भाषा को बताया कि यह निर्णय ‘लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते’ हुए लिया गया है। इस वक्त पीआईए भारी आर्थिक तंगी के दौर से गुजर रही है। इस पर वर्तमान में 431 अरब रूपये की देनदारियां हैं। तजावर ने बताया,
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें http://bit.ly/2T5QZpG