नयी दिल्ली, 20 जनवरी (भाषा) छोटे व्यापारियों के संगठन कैट ने रविवार को कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में व्यापारी समुदाय की अहमियत दिखाने के लिए वह एक राष्ट्रव्यापी अभियान चलाएगा। कैट के राष्ट्रीय महासचिव प्रवीण खंडेलवाल ने एक बयान में कहा कि वह एक फरवरी से ‘एक राष्ट्र-एक व्यापारी-दस वोट’ अभियान की शुरूआत करेगी। लोकसभा चुनाव के इस साल अप्रैल-मई में होने की संभावना है। कैट ने कहा कि अभियान के तहत हर शहर में स्थानीय व्यापारी संगठनों की एक टीम बनायी जाएगी जो अपने अपने क्षेत्रों के व्यापारियों से संपर्क कर राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में उनके योगदान से अवगत कराएगी
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2U7jCTt