वाहन एलपीजी संगठन ने कहा, पुराने पड़ चुके मंजूरी नियमों में बदलाव हो

नयी दिल्ली, 22 जनवरी (भाषा) एनपीजी वाहन किट और ईंधन का कारोबार करने वाली कंपनियों के मंच इंडियन आटो एलपीजी कोलिशन (आईएसी) ने वाहनों को गैस ईंधन के इस्तेमाल में बदलने से संबंधित पुराने पड़ चुके नियमों को बदलने की जरूरत है। इससे वाहनों को आसानी से पर्यावरणनुकूल ईंधन के इस्तेमाल योग्य बनाया जा सकेगा। वाहन एलपीजी किट और उपकरण का कारोबार करने वाली कंपनियों के शीर्ष संगठन आईएसी ने सड़क परिवहन मंत्रालय से ‘टाइप’ मंजूरी से जुड़े नियमों में बदलाव करने को कहा है। इस संगठन में ईंधन आपूर्तिकर्ता सरकारी कंपनियां भी शामिल हैं आईएसी ने मंगलवार को बयान

from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2DrMT5G
Previous Post
Next Post
Related Posts