(सज्जाद हुसैन) इस्लामाबाद, 24 जनवरी (भाषा) पाकिस्तान ने बृहस्पतिवार को कहा कि वह तालिबान और अमेरिकी प्रतिनिधि के बीच चल रही शांति वार्ता में मदद कर रहा है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा कि पाकिस्तान बार-बार और लगातार इस बात पर जोर देता रहा है कि बातचीत के जरिए अफगान मसले का राजनीतिक समाधान निकाला जाना चाहिये। उन्होंने यहां मीडिया से कहा, ‘‘कतर में जारी शांति वार्ता को पाकिस्तान ने समर्थन दिया है।’’ तालिबानी और अमेरिकी अधिकारियों ने इस हफ्ते कतर में वार्ता शुरू की। कतर में चल रही बातचीत में पाकिस्तान की भागीदारी के बारे
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें http://bit.ly/2CNaQ5J