नयी दिल्ली, एक जनवरी (भाषा) माल एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह दिसंबर 2018 में 94,726 करोड़ रुपये रहा। यह इससे पिछले महीने के 97,637 करोड़ रुपये के मुकाबले कम है। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि 30 दिसंबर 2018 तक बिक्री रिटर्न भरने या जीएसटीआर-3बी की संख्या 73.44 लाख रही। अगस्त-सितंबर महीने के लिये राज्यों को 11,922 करोड़ रुपये की क्षतिपूर्ति दी गयी। कुल 94,726 करोड़ रुपये जीएसटी में से केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) संग्रह 16,422 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी 22,495 करोड़ रुपये, एकीकृत जीसटी (आईजीएसटी) 47,936 करोड़ रुपये तथा उपकर 7,888 करोड़ रुपये रहा। बयान
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2AqVHaa