एग्री-टेक स्टार्ट-अप वे-कूल ने एलजीटी इम्पैक्ट और अन्य से 120 करोड़ रुपये जुटाए

नई दिल्ली, 15 जनवरी (पीटीआई) एग्री-टेक स्टार्ट-अप वे-कूल ने मंगलवार को कहा कि इसने कुछ निवेशकों से कुल मिला कर 120 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इनमें एंजल निवेशक एलजीटी इम्पैक्ट तथा नार्थ आर्क कैपिटल और कैस्पियन सहित संस्थागत कुछ संथागत ऋणदाता शामिल हैं। इसने कहा है कि यह राशि शेयर और बांड जारी कर के जुटायी गयी है। कार्तिक जयरामन और संजय दासारी द्वारा जुलाई 2015 में स्थापित किया गया वे-कूल उद्यम प्रौद्योगिकी आधारित खाद्य सामग्री वितरण मंच है। चेन्नई स्थित यह कंपनी फिलहाल दक्षिणी और पश्चिमी भारत में परिचालन के

from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2VTah34
Related Posts