HDFC FD Rates: HDFC बैंक ने सीनियर सिटिजंस को दिया तोहफा, FD पर ब्याज दर बढ़ाई

नई दिल्ली कोरोना वायरस लॉकडाउन (Corona virus lockdown) के बीच निजी क्षेत्र का () वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। बैंक वरिष्ठ नागरिकों को पर अब 0.25% अधिक ब्याज देगा। बैंक ने एक बयान में कहा कि वह वरिष्ठ नागरिकों को पांच साल से अधिक और 10 साल से कम अवधि के पर सामान्य ग्राहकों को दिए जाने वाले ब्याज से 0.75% अधिक ब्याज देगा। बैंक बयान के अनुसार 5 लाख रुपये तक के जमा पर वरिष्ठ नागरिकों और अन्य की तुलना में 0.50% ऊंचा ब्याज प्राप्त होगा। उल्लेखनीय है कि इससे पहले भारतीय स्टेट बैंक ने भी वरिष्ठ नागिरकों के लिये इसी प्रकार की पेशकश की थी। फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि और उसपर मिलने वाली ब्याज दर
फिक्स्ड डिपॉजिट की अवधि ब्याज दर ब्याज दर (सीनियर सिटिजंस)
7 दिन-14 दिन 3% 3.50%
15 दिन-29 दिन 3.50% 4%
30 दिन-45 दिन 4% 4.50%
46 दिन-90 दिन 4.50% 5%
91 दिन-6 महीने 4.50% 5%
6 महीने-9 महीने 5% 5.50%
9 महीने-1 साल 5.25% 5.75%
1 साल 5.60% 6.10%
1 साल-2 साल 5.60% 6.10%
2 साल-3 साल 5.75% 6.25%
3 साल-5 साल 5.75% 6.25%
5 साल-10 साल 5.75% 6.50%
क्या है SBI की नई स्कीम भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बीते दिनों सीनियर सिटिजंस के लिए एसबीआई वीकेयर नाम से नई डिपॉजिट स्कीम शुरू की है। इस स्कीम में वरिष्ठ नागरिकों को ज्यादा ब्याज मिलेगा। यह स्कीम रिटेल टर्म डिपॉजिट सेगमेंट के तहत शुरू की गई है। इस स्कीम में सीनियर सिटिजंस को आम एफडी से मिलने वाले ब्याज से 0.8% ज्यादा ब्याज मिलेगा। इस स्कीम में ग्राहकों को मासिक या तिमाही आधार पर ब्याज का पेमेंट हो सकेगा। स्कीम का मकसद सीनियर सिटिजंस को ज्यादा ब्याज मिल सके, इस उद्देश्य से एसबीआई ने यह स्पेशल एफडी स्कीम चालू की है। एसबीआई का मानना है कि सीनियर सिटिजंस काफी हद तक ब्याज से मिलने वाली आय पर निर्भर करते हैं। उन्हें ज्यादा सुरक्षा के साथ ज्यादा ब्याज मिल सके, इसे ध्यान में रखते हुए एसबीआई ने यह स्पेशल एफडी स्कीम चालू करने का फैसला लिया। सीनियर सिटिजंस इस स्कीम के तहत न्यूनतम 5 साल और अधिकतम 10 साल के लिए एफडी कर सकते हैं।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3e2V3kp
Previous Post
Next Post
Related Posts