ईद के खास मौके पर जश्न का मजा दोगुना होता है, जब अपनों से मुलाकात होती है। लेकिन लॉकडाउन के इस ईद में इस हसरत को पूरा नहीं कर पाने का मलाल ना करें। भोजपुरी के इस खास 'ईद मुबारक' गाने से अपने अज़ीज दोस्तों को ईद की मुबारक बाद दें। इस गीत को गाया है तौसिफ उमर ने और बोल भी इन्होंने ही लिखे हैं।
from मूवी-मस्ती - वीडियो - Navbharat Times https://bit.ly/2TA80KB