
इस्लामाबाद पाकिस्तान के इतिहास में पहली बार एक हिंदू को पाकिस्तान एयर फोर्स में पायलट चुना गया है। इस युवक का नाम है और उन्हें पाकिस्तान एयर फोर्स में जनरल ड्यूटी पायलट ऑफिसर के रूप में चुना गया है। अल्पसंख्यकों के साथ अत्याचार के लिए बदनाम पाकिस्तान में एक हिंदू का पायलट का चुना जाना बड़ी सुखद घटना माना जा रहा है। पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक राहुल देव थारपारकर के रहने वाले हैं। थारपारकर पाकिस्तान के सिंध प्रांत का सबसे बड़ा जिला है। थारपारकर जिले में बड़ी संख्या में हिंदू समुदाय के लोग रहते हैं। राहुल देव के पायलट चुने जाने पर पाकिस्तानी हिंदुओं ने खुशी जताई है। ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत सेक्रटरी रवि दवानी ने राहुल देव के पायलट चुने जाने पर खुशी जताई है। दवानी ने कहा कि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग सिविल सर्विसेज और पाकिस्तानी आर्मी में सेवा दे रहे हैं। यही नहीं पाकिस्तान में कई डॉक्टर भी हिंदू हैं। उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान सरकार अल्पसंख्यकों पर अपना ध्यान बनाए रखती है तो आने वाले दिनों में राहुल देव अपने देश की सेवा के लिए तैयार हो जाएंगे। राहुल के परिवार में भी इस खबर के बाद खुशी की लहर दौड़ गई है।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/3aY8WhJ