ट्रैवल बिजनस को भारी पड़ रही राजधानी की आबोहवा

अनुमेहा चतुर्वेदी/मिहिर मिश्रा राष्ट्रीय राजधानी में खतरनाक स्मॉग के हालात में सांस से जुड़ी परेशानी बढ़ने के कारण देसी-विदेशी सैलानी दिल्ली आने का प्लान या तो रद्द कर रहे हैं या यहां कम ठहरने का निर्णय करने लगे हैं। दिल्ली के लोग भी छोटे हॉलिडे पर आसपास के हिल स्टेशनों के अलावा बेंगलुरु और मुंबई जैसे शहरों का रुख करने लगे हैं ताकि बेहद खराब एयर क्वॉलिटी के असर से बचा जा सके। ट्रैवल और टूर ऑपरेटरों ने बताया कि आगरा, चंडीगढ़ और अमृतसर जैसे दूसरे उत्तर भारतीय शहरों के लिए बुकिंग्स भी घट रही हैं और उनके लिए पूछताछ करने वालों की तादाद में कमी आई है। Yatra.com के CEO (B2C) शरत ढल ने कहा, 'बिजनस ट्रैवलर भी अपनी ट्रिप्स टाल रहे हैं।' 27 अक्टूबर से 5 नवंबर के बीच दिल्ली के लिए फ्लाइट बुकिंग्स 17 पर्सेंट घटी हैं। ट्रैवल पोर्टल ixigo.com के डेटा के अनुसार देरी, डायवर्जन और कैंसलेशन के कारण ऐसा हुआ है। कई एयरलाइंस को लखनऊ और जयपुर जैसे पास के शहरों की ओर फ्लाइट डायवर्ट करनी पड़ी हैं या उन्हें रद्द करना पड़ा है, क्योंकि स्मॉग से दिल्ली में विजिबिलिटी घटी है। ट्रैवल ऑपरेटरों का कहना है कि दिल्ली के लोग कुछ दिनों के लिए शहर से बाहर जाने की योजना बना रहे हैं। ixigo के को-फाउंडर और सीईओ आलोक बाजपेयी ने कहा, 'दिल्ली से मुंबई और बेंगलुरु जैसे दूसरे मेट्रो शहरों के लिए लास्ट मिनट बुकिंग्स में 20% बढ़ोतरी दिखी है। दिल्ली से हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, नॉर्थ ईस्ट और केरल के लिए बुकिंग्स और पूछताछ भी करीब 25 पर्सेंट बढ़ी हैं।' ixigo के अनुसार, ट्रैवल और सर्च इंक्वायरी में चंडीगढ़ के लिए 19 पर्सेंट, अमृतसर के लिए 15 पर्सेंट और आगरा के लिए 22 पर्सेंट का इजाफा 4 से 10 नवंबर के बीच के लिए दिखा है। इंडियन असोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स के प्रेसिडेंट प्रणब सरकार ने कहा, 'दिल्ली की हालत के कारण भारत आने के बारे में विदेशियों में चिंता है। लोगों को समझाना मुश्किल हो रहा है। वे या तो ट्रिप कैंसल कर रहे हैं या बाद के लिए टाल रहे हैं।' दिल्ली एयरपोर्ट की ऑफिशल वेबसाइट के अनुसार, 4 नवंबर को दोपहर 12 बले तक दिल्ली एयरपोर्ट पर आने वाली 803 फ्लाइट्स में से करीब 108 लेट थीं और 8 को रद्द कर दिया गया था, वहीं यहां से जाने वाली करीब 785 फ्लाइट्स में से 110 लेट थीं और 6 को रद्द कर दिया गया था। 3 नवंबर को दिल्ली की एयर क्वॉलिटी में भीषण गिरावट आने पर 765 में से करीब 528 फ्लाइट्स लेट हुई थीं। वहीं 3 नवंबर को दिल्ली से जाने वाली 726 फ्लाइट्स में से 330 लेट हुई थीं और 28 को कैंसल किया गया था। एयर इंडिया के एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि दिल्ली से बाहर की फ्लाइट्स के लिए बुकिंग बढ़ी है। उन्होंने कहा, 'दिल्ली से बेंगलुरु, हैदराबाद जैसे शहरों के लिए फ्लाइट बुकिंग्स बढ़ी हैं। इससे इन रूट्स पर किराया भी बढ़ा है।'


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2JOPFos
Previous Post
Next Post
Related Posts