मुंबई केंद्रीय गृह मंत्री ने शनिवार को उम्मीद जताई कि 2024 तक भारत की अर्थव्यवस्था 5,000 अरब डॉलर की हो जाएगी और देश दुनिया की चार शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में गिना जा रहा होगा। शाह ने कहा कि पिछले पांच साल देश की अर्थव्यवस्था के विकार दूर करने वाले रहे। आगे के पांच साल ऐसे सुधारों के होंगे ताकि भारत दुनिया की सबसे सशक्त अर्थव्यवस्था बन सके। शाह ने इस समारोह में जल्द के दौर से उबरने का भरोसा दिलाया और कहा कि सरकार द्वारा उठाने जाने वाले कड़े कदमों का दौर खत्म हो गया है और आगे अच्छा समय आएगा। उन्होंने कहा कि देश की इकॉनमी में विदेशी निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ रही है। पढ़ेंः मुंबई में वह इकनॉमिक टाइम्स अवॉर्ड समारोह में बोल रहे थे। गृह मंत्री ने कहा, ‘2014 में भारत की अर्थव्यवस्था दो हजार अरब डॉलर की थी और हम इसके आकार के हिसाब से 11वें स्थान पर थे। वहां से हम अब 2.9 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था के साथ सातवें स्थान पर आ गए हैं।’ उन्होंने कहा, ‘मुझे पूरा विश्वास है कि हम 2024 तक पांच अरब डालर की अर्थव्यवस्था बनने का लक्ष्य हासिल कर लेंगे।’ शाह ने यह भी कहा कि कारोबार सुगमता की रैंकिंग में भारत 2024 तक शीर्ष 30 देशों के बीच होगा। उन्होंने कहा कि भारत का वर्तमान नेतृत्व साहसिक निर्णय लेने में समर्थ है। इससे भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूत बनकर उभरेगी।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/34Gy76g