
नई दिल्ली। गूगल ने ऐंड्रॉयड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम से चलने वाले स्मार्टफोन्स के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। इस अपडेट के जरिए ऐंड्रॉयड स्मार्टफोन्स में भूकंप अलर्ट सिस्टम से लेकर बेडटाइम टैब तक, पांच धांसू फीचर्स आ जाएंगे। गूगल का कहना है कि ये नए फीचर्स न सिर्फ यूजर्स की सेफ्टी सुनिश्चिच करते हैं, बल्कि उन्हें बेहतर नींद लेने में भी सहायक हैं। तो आइए जानते हैं इन फीचर्स के बारे में। Earthquake Alert System इस फीचर के जरिए अब दुनियाभर के ऐंड्रॉयड फोन यूजर्स को भूकंप का पता लगा पाएंगे। दरअसल इस फीचर के जरिए जब भी यूजर्स 'earthquake near me' सर्च करेंगे, तो उन्हें भूकंप की जानकारी तेजी से मिल पाएगी। यह फीचर ऐंड्रॉयड 5.0 और उससे ऊपर वाले ऐंड्रॉयड फोन्स पर काम करेगा। Emergency Location Service गूगल ने बताया कि ऐंड्रॉयड की इमरजेंसी लोकेशन सर्विस या ELS अब 29 देशों के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों के लिए उपलब्ध होगी। जब भी यूजर्स अपना लोकल इमरजेंसी नंबर डायल करेंगे तो Android स्मार्टफ़ोन यूजर्स के डिवाइस की भाषा शेयर करेगा। यदि आप स्थानीय भाषा नहीं बोलते हैं तो यह इमरजेंसी ऑपरेटर को ट्रांसलेटर उपलब्ध कराने और मदद भेजने में सहायता करेगा। New Update गूगल ने ऐंड्रॉयड ऑटो के लिए अपडेट जारी किया है। नए अपडेट के बाद अब यूजर्स को नए कैलेंडर ऐप के जरिए कार के डिस्प्ले पर ही पूरे दिन का शेड्यूल दिखाई देगा। कैलेंडर में बताई गए मीटिंग लोकेशन के लिए यूजर्स को डायरेक्शन भी दिखाया जाएगा। in Clock गूगल ने Clock ऐप के लिए नया बेडटाइम टैब शुरू किया है, जो यूजर्स को ठीक समय पर सोने में मदद करता है। यह रात के समय यूजर्स का स्क्रीन टाइम ट्रैक करता है और शांत संगीत के जरिए सो जाने में मदद करता है। Lookout app गूगल ने अपने लुकआउट ऐप के लिए भी अपडेट जारी किया है। इसके जरिए यूजर्स बड़े-डॉक्यूमेंट्स को स्कैन कर पाते हैं और फूड लेबल्स के जरिए प्रॉडक्ट्स को पहचान पाते हैं। इन सभी फीचर्स के अलावा गूगल ने अपने गूगल क्लासरूम व गूगल मीट जैसे ऐप्स में भी कई नए फीचर्स जोड़े हैं।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/3iFWdV9