नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) श्रम मंत्री संतोष गंगवार ने सोमवार को कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और आशा कर्मियों को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (पीएमजेजेवाई) और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (पीएमएसबीवाई) के तहत जल्दी ही मुफ्त जीवन बीमा और दुर्घटना बीमा का लाभ मिलेगा। गंगवार ने विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार और राष्ट्रीय संरक्षा पुरस्कार (एनएसए) वितरण समारोह में श्रम मंत्री गंगवार ने कहा, ‘‘हम इन कर्मियों (आंगनवाड़ी और आशा कर्मी) को पीएमजेजेवाई और पीएमबीएसई के तहत मुफ्त में बीमा उपलब्ध कराएंगे।’’ उन्होंने कहा, ‘‘14 लाख आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को मानदेय 3,000 रुपये मासिक से बढ़ाकर 4,500 रुपये प्रति महीने किया गया है। इसी प्रकार, आशा कर्मियों का मानदेय 1,500 रुपये से बढ़ाकर 2,250 रुपये प्रति महीना किया गया है।’’ पीएमजेजेवाई और पीएमएसबीवाई के तहत 2-2 लाख रुपये का जीवन और दुर्घटना बीमा उपलब्ध कराया जाता है। पीएमजेजेवाई के तहत बीमा प्रीमियम जहां 330 रुपये है वहीं पीएमएसबीवाई के लिये यह 12 रुपये है। इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंगनवाड़ी और आशा कर्मियों के मानदेय में 50 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की घोषणा की थी। श्रम मंत्री ने यह भी कहा कि सरकार श्रम सुधारों को लेकर प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, ‘‘हम मजदूरी संहिता विधेयक पर स्थायी समिति की जल्दी ही रिपोर्ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं। सामाजिक सुरक्षा पर संहिता को चर्चा के लिये वेबसाइट पर जारी किया गया है। दो अन्य संहिता चर्चा के विभिन्न स्तर पर हैं।’’ श्रम सुधारों के तहत सरकार 38 श्रम कानूनों को चार संहिता में शामिल करना चाहती है। मंत्री ने कहा कि देश के कर्मचारी आधुनिक भारत के निर्माता हैं। उन्होंने 28 विश्वकर्मा राष्ट्रीय पुरस्कार दिये। ये पुरस्कार 139 लोगों को दिये गये। इसके अलावा 128 राष्ट्रीय संरक्षा पुरस्कार दिये गये। ये पुरस्कार 2016 में किये गये प्रदर्शन के लिये दिये गये। भाषा रमण मनोहरमनोहर
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2xt36mQ