अमीरी में गुजरात के कारोबारी सबसे आगे, फोर्ब्स की सूची में 5 सबसे अमीर भारतीयों में 4 गुजराती

1.02 लाख करोड़ रुपयेनई दिल्ली फोर्ब्स पत्रिका की सबसे अमीर भारतीयों की सूची में लगातार 12वें साल पहले पायदान पर बरकरार हैं, वहीं आठ पायदान की छलांग के साथ इस साल दूसरे सबसे अमीर भारतीय बन गए हैं। खास बात यह है कि सूची में शामिल पांच सबसे अमीर भारतीयों में से चार गुजराती हैं। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी की कुल संपत्ति 51.4 अरब डॉलर (3.5 लाख करोड़ रुपये) है,वहीं गौतम अडाणी की कुल संपत्ति 15.7 अरब डॉलर (1.10 लाख करोड़ रुपये) है। चारों गुजरातियों की कुल संपत्ति 7 लाख करोड़ की 100 सबसे अमीर भारतीयों की सूची में शीर्ष में शामिल चारों गुजरातियों की कुल संपत्ति 96.9 अरब डॉलर (7 लाख करोड़ रुपये) है। मुकेश अंबानी के पिता गुजरात के चोरवाड के रहने वाले थे, जिन्होंने रिफाइनरी से लेकर टेलिकॉम का बिजनस खड़ा किया। मुकेश अंबानी ने जियो के जरिए टेलिकॉम बिजनस क्षेत्र में कदम रखने के बाद अपनी संपत्ति में 28,000 करोड़ रुपये का इजाफा किया है। जियो के 34 करोड़ ग्राहक हैं। कारोबारी और उनकी संपत्ति का ब्योरा
कारोबारी का नाम फोर्ब्स सूची में स्थान कुल संपत्ति
मुकेश अंबानी 1 3.5 लाख करोड़ रुपये
गौतम अडाणी 2 1.10 लाख करोड़ रुपये
पालोनजी मिस्त्री 4 1.05 लाख करोड़ रुपये
उदय कोटक 5 1.02 लाख करोड़ रुपये
पढ़ें : एयरपोर्ट, डेटा सेंटर्स से अडाणी की बढ़ी धाक अहमदाबाद से अपना कारोबारी साम्राज्य चलाने वाले गौतम अडाणी ने इस साल सूची में आठ पायदान की छलांग लगाई है। उनकी संपत्ति में यह बढ़ोतरी एयरपोर्ट तथा डेटा सेंटर्स जैसे नए क्षेत्रों में कदम रखने के बाद हुई है। टाटा संस से पैसे बना रहे पालोनजी मिस्त्री गुजरात के ही निवासी शापूरजी ग्रुप के पालोनजी मिस्त्री 15 अरब डॉलर (1.05 लाख करोड़ रुपये) की कुल संपत्ति के साथ सूची में चौथे स्थान पर हैं। मिस्त्री भले ही 2003 में आयरलैंड में बस गए हैं, लेकिन उनकी जड़े गुजरात से ही जुड़ी हैं। उन्हें सर्वाधिक आमदनी टाटा संस में हिस्सेदारी से होती है, जो टाटा ग्रुप के उद्योगों का नियंत्रण करता है। कपास से लेकर बैंकिंग का सफर गुजरात के लोहाना समुदाय से ताल्लुक रखने वाले उदय कोटक महिंद्रा बैंक के उदय कोटक सूची में पांचवें स्थान पर हैं, जिनकी कुल संपत्ति 14.8 अरब डॉलर (1.02 लाख करोड़ रुपये) की है। कपास का कारोबार करने वाले गुजराती परिवार से ताल्लुक रखने वाले उदय कोटक ने 1980 में एक फाइनैंशल फर्म की शुरुआत की, जो आज की तारीख में कोटक महिंद्रा बैंक के रूप में जाना जाता है। सूची में इस साल छह नए चेहरे के मुताबिक, 'सूची में इस साल छह नए चेहरे शामिल हुए हैं, जिनमें बेहद तेज रफ्तार से बढ़ने वाली एडटेक कंपनी बैजू के फाउंडर बैजू रवींद्रण, हल्दीराम स्नैक्स के मनोहर लाल तथा मधुसूदन अग्रवाल, बाथरूम फिटिंग्स जैगुआर ब्रैंड के मालिक राजेश मेहरा हैं।'


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/2nDJVWB
Previous Post
Next Post
Related Posts