2 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया खेसारी-काजल का गाना 'रानी आजा तू कोरा'

खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) और काजल राघवानी (Kajal Raghwani) का भोजपुरी गाना 'रानी आजा तू कोरा' (Rani Aja Tu Kora) को सोशल मीडिया पर रिलीज हुए बेशक से काफी समय हो गाया हो,लेकिन इस गाने का क्रेज दर्शकों के बीच आज भी देखने को मिलता है। ऐसे में इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल की रोमांटिक केमिस्ट्री इसके विडियो को काफी शानदार बना रहा है। खेसारी और काजल के इस गाने को यूट्यूब पर 20 मिलियन यानी 2 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।




from मूवी-मस्ती - विडियो - Navbharat Times http://bit.ly/3dh4sFF
Related Posts