नई दिल्ली कोरोना महामारी के बीच ने सुविधा को 30 जून 2021 तक बढ़ा दिया है। यह सुविधा उन कर्मचारियों को मिलेगी जिनके काम पर ऑफिस नहीं आने से कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। यह नियम ग्लोबली लागू होगा। ऐमजॉन ने इससे पहले वर्क फ्रॉम होम को जनवरी 2021 तक लागू किया था। 19 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना प्रभावित विश्व के सबसे बड़े ऑनलाइन रीटेलर ने पिछले दिनों कहा था कि अमेरिका में उसके करीब 19 हजार फ्रंटलाइन वर्कर्स कोरोना की चपेट में आए गए। अमेरिका में कई यूनियन और नेताओं ने ऐमजॉन पर आरोप लगाया कि वह अपने कर्मचारियों के हेल्थ की परवाह नहीं कर रही है। सुरक्षा का विशेष इंतजाम अपने ऊपर लग रहे आरोपों पर कंपनी के स्पोक्सपर्सन ने कहा कि जिन लोगों के लिए ऑफिस आन बहुत जरूरी है, केवल उन्हीं लोगों को बुलाया जा रहा है। इसके अलावा कंपनी ने उनकी सुरक्षा के लिए बहुत ज्यादा खर्च किया है। ऑफिस के भीतर सोशल डिस्टेंसिंग, सैनिटाइजेशन समेत तमाम कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे उनकी सेहत पर किसी तरह का बुरा असर नहीं हो।
from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times https://bit.ly/35i3CVV