कराची पाकिस्तानी की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले कराची शहर में हुए भीषण विस्फोट में कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई है और 15 अन्य लोग बुरी तरह से घायल हो गए हैं। विस्फोट में इमारत का काफी हिस्सा ढह गया। यह विस्फोट कराची के गुलशन-ए-इकबाल इलाके में हुआ। सभी घायलों को पास के पटेल हॉस्पिटल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि इस विस्फोट में बिल्डिंग को काफी नुकसान पहुंचा है। डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक यह विस्फोट इमरात की दूसरी मंजिल पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि इस भीषण विस्फोट से आसपास की इमारतों के भी शीशे टूट गए हैं। अभी तक विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि ऐसा लगता है कि यह सिलिंडर में विस्फोट हुआ है। बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया है और जांच जारी है। पूरे इलाके को घेर लिया गया है और सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली ने कराची के कमिश्नर से रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने सभी घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया। अभी एक पहले ही जिन्ना कॉलोनी में हुए विस्फोट में 5 लोग घायल हो गए थे। पुलिस ने बताया कि यह आईईडी ब्लास्ट था।
from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें https://bit.ly/31sgSWE