सिंध प्रांत में शादी के दिन हिंदू युवती का अपहरण, जबरन धर्म परिवर्तन करा निकाह

इस्लामाबाद पाकिस्तान के सिंध में हिंदू दुल्हन को अगवा किए जाने के मामले में अब एक नई कहानी सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक लड़की को शादी के मंडप से अगवा किया गया था और फिर जबरन इस्लाम कबूल करवाकर उसकी शादी करवा दी गई। इमरान खान जहां नया पाकिस्तान बनाने का दावा कर रहे हैं, उनके कार्यकाल में हिंदू युवतियों का अपहरण और जबरन धर्म परिवर्तन की घटनाएं नहीं रुक रही हैं। परिवार की शिकायत पर पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया है। बता दें कि पहले इस मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा था। 2 हफ्ते में तीसरी हिंदू लड़की को बनाया निशाना रिपोर्ट्स के मुताबिक पाकिस्तान के सिंध प्रांत के मटियारी जिले के हाला शहर में भारती बाई नामक हिंदू युवती की शादी की रस्में चल रही थी। उसी दौरान कुछ लोग उसे घर से अगवा कर ले गए। ऑल पाकिस्तान हिंदू पंचायत के महासचिव रवि धवानी ने हमारे सहयोगी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि दो हफ्ते से भी कम समय में हिंदू युवतियों को निशाना बनाए जाने का यह तीसरा मामला है। इसी महीने 15 तारीख को 15 साल की नाबालिग को जबरन इस्लाम कबूल कराया गया था। पढ़ें : धर्म परिवर्तन कर जबरन किया निकाह धवानी ने कहा कि सिंध के हाला शहर में भारती बाई को अगवा कर कराची के बनोरिया ले जाया गया। जहां उनका जबरन धर्म परिवर्तन किया गया। इसके बाद शाहरुख मेनन नाम के मुस्लिम युवक से उसकी शादी करवा दी गई। उन्होंने बताया कि युवती के परिजन पंचायत की मदद से पुलिस के पास पहुंचे। पुलिस युवती को कराची से वापस सिंध लाई और उसे कोर्ट में पेश किया गया। पढ़ें : अगवा करनेवालों पर ऐक्शन की नहीं दी जानकारी युवती को अगवा करनेवालों पर क्या ऐक्शन लिया गया है, पुलिस ने इस पर कोई जानकारी नहीं दी है। धवानी ने बताया कि मीरपुर खास में चार दिन पहले ही 25 साल की एक हिंदू महिला को अगवा कर उसका धर्म परिवर्तन करवाया गया था।


from Pakistan News in Hindi, पाकिस्तान समाचार, Latest Pakistan Hindi News, पाकिस्तान खबरें http://bit.ly/36ADcx4
Previous Post
Next Post
Related Posts