IIT स्टूडेंट्स का अमेरिकन ड्रीम इस प्लेसमेंट सीजन में होगा पूरा

श्रीराधा बसु /प्राची वर्मा दढवाल, कोलकाता/नई दिल्ली इंडियन इंस्टीट्यूट्स ऑफ टेक्नॉलजी (IIT) में प्लेसमेंट के शुरुआती ट्रेंड अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स की संख्या में बढ़ोतरी होने के संकेत दे रहे हैं। IIT में रविवार से प्लेसमेंट शुरू हो गए हैं जिसमें सबसे ज्यादा ऑफर अमेरिका के लिए मिलने की संभावना नजर आ रही है। कई वर्षों की सुस्ती के बाद इस सत्र के कैंपस प्लेसमेंट में अमेरिकी ऑफर्स की दमदार वापसी हो सकती है। IIT में माइक्रोसॉफ्ट, ऊबर, सेल्सफोर्स, कोहेसिटी, BNY मेलन, पेपाल और क्लूमियो जैसी कंपनियां 2020 के टैलंट्स को अमेरिका में भारी पैकेज वाले ऑफर्स दे सकती हैं। IITs से हायरिंग में आगे अमेरिका और जापान की कंपनियां IIT में पिछले कुछ में अंतरराष्ट्रीय रिक्रूटर्स की रेस में अमेरिका के अलावा जापान आगे रहा है। इस साल टैलंट्स हायरिंग की दौड़ में जापान की मर्करी, सोनी जापान, होंडा जापान, NTT-AT, SMS डेटाटेक, तोनिची इंसात्सु और डाइवर्टा इंक शामिल हैं। प्लेसमेंट सूत्रों ने बताया कि एक्सेंचर जापान के लिए ऑफर कर सकती है, वहीं SAP लैब्स जर्मनी के लिए हायरिंग कर सकती है। डेस्कएरा, अल्फाग्रेप और स्क्वेयरपॉइंट कैपिटल सिंगापुर के लिए भर्ती कर सकती हैं। IIT में 2017 वाली बैच को अंतरराष्ट्रीय ऑफर्स कम मिले थे, जिसकी वजह अमेरिका, यूरोप के लिए कम ओपनिंग थी। विदेशी ऑफर्स में बढ़ोतरी साल 2018 और 2019 की बैच के स्टूडेंट्स को मिले विदेशी ऑफर्स में सालाना आधार पर बढ़ोतरी हुई थी। ज्यादातर ऑफर्स एशियाई देशों- जापान, ताइवान, दक्षिण कोरिया और सिंगापुर की कंपनियों की तरफ से आए थे। इस साल अमेरिका ने बड़े रिक्रूटर के तौर पर वापसी की है। दूसरे एशियाई देशों के लिए भी टेक टैलंट्स को बड़े पैमाने पर ऑफर आ सकते हैं। IIT खड़गपुर में सोनी जापान और पेपाल पहली बार आई हैं। उसके प्लेसमेंट ऑफिसर ने बताया, 'हमें दोगुने इंटरनैशनल ऑफर्स मिलने की उम्मीद है। पिछले साल के कुछ नामी रिक्रूटर्स के अलावा हमने सात नई कंपनियों को बुलाया है।' IIT दिल्ली में 3 नई कंपनियां पहुंचेंगी! IIT दिल्ली में इस साल कम से कम तीन नई कंपनियां अमेरिकी रोल्स ऑफर कर सकती हैं। यहां होंडा जापान के अलावा सिंगापुर की डेस्करा और अल्फाग्रेप भी आ रही है। SAP लैब्स IIT दिल्ली और IIT कानपुर के स्टूडेंट्स को जर्मनी के लिए ऑफर कर सकती हैं। IIT दिल्ली के प्लेसमेंट सेल के सूत्र ने बताया, 'इस साल इंटरनैशनल ऑफर्स पिछले साल से ज्यादा हैं।' IIT कानपुर प्लेसमेंट सेल के मेंबर ने कहा, 'इंटरनैशनल ऑफर्स में पिछले साल के मुकाबले तेज उछाल आने की संभावना है।' IIT कानपुर में 6 कंपनियां अमेरिका के लिए ऑफर दे सकती हैं, जबकि पिछले साल वहां के लिए सिर्फ तीन कंपनियों ने जॉब ऑफर किए थे।


from Latest Business News in Hindi - बिज़नेस खबर, बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times http://bit.ly/37Wd2H2
Previous Post
Next Post
Related Posts